रेलकर्मी के सरकारी आवास से दिन दहाडे,नकदी व आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी
बयाना /भरतपुर / राजीव झालानी
बयाना 05 जनवरी। कस्बे के रेल्वे कालौनी स्थित एक रेलकर्मी के सरकारी आवास के ताले चटकाकर अज्ञात चोर दिन दहाडे 20 हजार रूप्या नकद व सोने चांदी के आभूषणो सहित वहां रखे अन्य कीमती सामान को भी चुरा ले गऐ। यह सरकारी आवास रेल्वे जीआरपी पुलिस चैकी व आरपीएफ पुलिस चैकी के पास स्थित है। टाउन पुलिस चैकी भी घटनास्थल से थोडी दूरी पर ही है। ऐसी हालत में भी दिन दहाडे सरकारी आवास से चोरी की बारदात को लेकर लोगो में रोष व आंशकाऐ व्याप्त है। और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है।
पीडित रेलकर्मी टीकमसिहं गुर्जर ने पुलिस कोतवाली बयाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया है कि उसके भाई की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर वह अपने सरकारी आवास के ताले लगाकर अपने गांव बंशीपहाडपुर गया हुआ था। सोमवार सांय को पता लगा कि उसके आवास के ताले टूट पडे है। आवास में रखी आलमारी में से अज्ञात चोर 20 हजार रूप्या नकद एक सोने की जंजीर व चांदी की कोधनी पायजेब आदि आभूषणो सहित अन्य कीमती सामान को भी पार कर ले गऐ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।