चोरियां रोकने में ड़ीग पुलिस हुई नाकाम, सुने मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार की रात चोर कस्बे के कंस मोहल्ला में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नगद 50 हजार रुपए चुरा कर ले गए। लगातार हो रही चोरियों के चलते कस्बे वासियों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के अनुसार कस्बे के कंस मोहल्ला निवासी संजय पुत्र स्वर्गीय नत्थी लाल वैश्य ने शुक्रवार को पुलिस में दर्ज कराई अपनी प्राथमिकी में बताया है कि उसकी बीमार मां इलाज के लिए 24 अगस्त 2021 से जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के आई सी यू में भर्ती हैं। गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोर उसके मकान के गेट व अंदर के कमरों के ताले तोड़कर लाखो रुपये मूल्य के जेवरात और 50 हजार रुपये की नगदी चुरा कर ले गए। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर उसे चोरी की सूचना दी तो वह गोविंदगढ़ से ड़ीग आया तो उसने देखा की उसके मकान के सभी ताले टूटे हुए थे और कमरों में रखे संदूको और आलमारियों का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। उसकी मां के बाहर होने के कारण चोरी गए सामान का पूरी तरह अभी आकलन नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया उसके मकान से चोर लाखों रुपए के जेवरात और करीब 50 हजार रुपये चुरा कर ले गए हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त की रात्रि में कस्बे के बीचो बीच माहेश्वरी मोहल्ला निवासी इंदर गोयल के मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 20 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख 75 हजार रुपये, 5 अगस्त की में रात्रि में कस्बे के कामा गेट निवासी नरेश अग्रवाल के घर से लाखों रुपए के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपये, पेट्रोल पंप व्यवसायी के महावीर प्रसाद जैन के मकान के ताले तोड़कर एक लाइसेंसी बंदूक एक पिस्टल और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी चोर चोरी करके ले आ चुके लेकिन पुलिस अब तक हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में भी विफल रही है। जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति अविश्वास और रोष व्याप्त है।