आत्मा योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
आसींद (भीलवाडा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आत्मा योजना के अंतर्गत किसान सेवा केंद्र पर शुक्रवार दोपहर संस्थागत दो दिवसीय ब्लॉक कृषक प्रशिक्षण, सामान्य कृषक वर्ग का आयोजन किसान सेवा केन्द्र, आसींद पर आयोजित किया गया. जिसमें एस बी आई, बैंक शाखा प्रबंधक भानु कुमार आर्य ने केसीसी , टैक्टर पोली हाउस ऋण एवं दुर्घटना बीमा के बारे में कृषकों को जानकारी दी एवं सेवा निवृत्त सहायक कृषि अधिकारी ओमप्रकाश वैष्णव ने मिट्टी की जांच एवं ऊसर भूमि में जिप्सम के उपयोग के बारे में बताया. सहायक कृषि अधिकारी, संगीता महरानिया ने विभिन्न विभागीय योजनाओं- फार्म पॉन्ड, पाइप लाइन, फव्वारे एवं खेती में नवाचार करने पर जोर दिया.इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय आने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया गया. कृषि पर्यवेक्षक सांवर लाल गुर्जर ने मृदा नमूना लेना, उर्वरक एवं खाद के संतुलित उपयोग के बारे में बताया.इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक निर्मला रावल एवं कृष्णा चंदेल आदि उपस्थित रहे.