सतवास में दौड़ प्रतियोगिता में भिडूकी के रवि रहे प्रथम
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) गांव सतवास के जग्गा दादा स्टेडियम में गुरूवार सुबह नौ बजे पांचवी एथेलेटिक धावक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के होड़ल के गांव भिडूकी निवासी रवि कुमार ने 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट 22 सैकण्ड का समय लेकर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं कैलाश भरतपुर ने 1600 मीटर की दौड़ में 4 मिनट 24 सैकण्ड का समय लेकर द्वितीय स्थान व उत्तर प्रदेश राया मथुरा के प्रवीण ने 4 मिनट 27 सैकण्ड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग की आठ सौ मीटर की दौड़ में बरसाना की नीलम राजपूत प्रथम डीग के शाहपुर निवासी शिवानी फौजदार द्वितीय स्थान व मथुरा की काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही दूसरी ओर चार सौ मीटर की बालिका दौड़ में रचना भट्टकी प्रथम,वर्षा सतवास द्वितीय व हेमा सतवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में चालीस बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। आयोजक संदीप फौजी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर बेढम के मुख्य अतिथि व हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी रहीसा खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि कामां के पूर्व विधायक शमशुल हसन व शेरगढ़ उत्तर प्रदेश के प्रमुख समाजसेवी नारायण शर्मा थे। इस मौके पर हुकम सिंह,भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गोयल,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष साकिर अली,सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा, लक्ष्मीनारायण चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बल्देव गुर्जर, जुम्मे खान, जुरहरा मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य,गढ़ाजान सरपंच प्रतिनिधि तोफिक खान,पार्षद लक्ष्मण सिंह,जगराम सिंह आदि मौजूद थे।