एक सप्ताह तक प्रतिदिन पानी की मिलेगी सप्लाई, गुलाल से सजेगी तखतगढ की गलिया
जैन स्नेह मिलन में रंगेाली से निखरेगा तखतगढ़
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान ) तखतगढ़ कस्बे में 25दिसबंर से शुरू हो रहे जैन स्नेह मिलन में तखतगढ़ कस्बा प्रवासियों के लिए निखरा निखरा हुआ दिखेगा। पांच दिन तक गलियों की सप्लाई व्यवस्था के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है। पालिका प्रशासन ने नगर में गलियों को गुलाल से सजाएगे। इओ मदनलाल तेजी ने बताया कि पांच दिवसीय स्नेह मिलन को लेकर नगर में प्रवासियों को अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव बनाए रखने के लिए एक सप्ताह तक पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत के निर्देशन में सफाई के लिए विशेष इंतजाम करवाने का निर्णय लिया गया है।- रंगोली से निखरेगा तिराहे एवं चैराहे- पालिका प्रशासन ने नगर में तिराहे एवं चैराहो को रंगोली से सजाएगें। विशेष रंगो से अद्भूत रंगोली के लिए एक टीम को बुलायाा गया है। नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाईकर्मियों को टीमे लगाई गई है। -वृद्धजनों को पालिका करेगी बहुमान- प्रवासियों के सम्मेलन को लेेकर पालिका प्रशासन ने सप्ताह के तहत एक समारोह का आयोजन रखने का निर्णय किया है। करीब 90 या एक शतक उम्र्र वालों को बहुमान करेगी। इओ तेजी ने उक्त कार्यक्रम को लेकर एक एंजेडा भी तैयार करवाने का निर्णय किया है।