रामगढ़ कस्बे में गोविंदगढ़ मोड से आगे सड़क में बने गहरे गड्ढे, रोजाना हो रही दुर्घटनाए
आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक का फूंका पुतला, प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ से गोविंदगढ़ स्टेट हाईवे मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण जगह जगह तालाब के रूप में खड़ा पानी और आए दिन इन गड्ढों एवं अलावडा सडक मार्ग की परियां खुदी होने के कारण हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोश ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने सरपंच शकुंतला सैनी के देवर से सैनी के नेतृत्व में गोविंदगढ़ बोर्ड के समीप रामगढ़ विधायक और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक साफिया जुबेर खान का पुतला फूंका।
कृष्ण सैनी ने बताया कि इस मार्ग पर वर्षों से गहरे गड्ढे बने पड़े हैं इस मामले में ना तो पूर्व विधायक व प्रशासन द्वारा ध्यान दिया गया और ना ही वर्तमान विधायक एवं प्रशासन ध्यान दे रहा है। जबकि इस मामले में रोड के समीप बैठे दुकानदारों ने अनेकों बार ग्राम पंचायत सरपंच पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और रामगढ़ एसडीएम को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है ना विधायक ध्यान दे रहा है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान दे रहा है जबकि इन गड्ढों के कारण अनेकों बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अनेकों लोग दुर्घटनाओं के कारण अपने अंग भंग कर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के शासनकाल में पूठी से रामगढ़ होते हुए ललावंडी गांव तक 5 किलोमीटर सड़क मार्ग सात मीटर चौड़ा बनवाने के लिए 5000000 रुपए की राशि स्वीकृत की गई और ठेकेदार ने पूठी से रामगढ़ तक सड़क के दोनों साइड की पटरियों को एक एक फुट गहरा खुदवा दिया और सडक किनारे खडे नीम, पीपल के हरे पेडो़ को कटवा दिया। कार्य शुरू होने तुरंत के तीन माह बाद जैसे ही सरकार बदली तो वर्तमान सरकार द्वारा इस कार्य की स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया। जिससे लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक का पुतला फूंकने के दौरान समीर खान, दिनेश खींची, रविंदर यादव, कृष्ण सैनी,तैयब खान,ताराचंद सैनी, तौफीक समीर सहित अनेक दुकानदार व ग्रामीण मौजूद रहे।