चम्बल की पाइप लाइन डालने में मनमानी को लेकर एसडीएम से मिला पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग नगरपालिका के पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एस डी एम हेमंत कुमार से मिला औऱ उन्हें ज्ञापन देकर कस्बे में चम्बल के पानी की लाइन डालें जाने के मामले में मनमानी का आरोप लगाते हुए सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक लाइन डलवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि चंबल परियोजना को संचालन करने वाली कंपनी द्वारा कस्बे में डाली जा रही पाइपलाइन के मामले में मनमानी किए जाने के कारण पार्षदों में रोष व्याप्त है । पार्षदों का आरोप है कंपनी द्वारा किसी वार्ड में तो 200 मीटर लाइन डाल दी गई है। तो कहीं किसी वार्ड में 5 मीटर भी लाइन नहीं डाली गई है ।जिसके चलते कई वार्डो के लोगों को पीने के लिए चंबल का मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। और उन्हें रोजाना टैंकरों से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है । ज्ञापन में पार्षदों ने महिला पार्षद गीता शर्मा के निवास पर हुई चोरी के मामले में पुलिस पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए कहा है की चोरी की वारदात को हुए 15 दिन हो चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग लगाने में विफल रही है ।जिस पर एस डी एम हेमंत कुमार ने टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव को फोन कर इस मामले में समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्षद प्रतिनिधि गिरीश शर्मा, धर्मवीर शर्मा, महावीर सिंह, इंदर सिंह, मुरारी शर्मा ,पार्षद योगेश कुमार, पार्षद जयप्रकाश ,पार्षद देवी सिंह सैनी, पार्षद दीपक आदि लोग शामिल थे
- रिपोर्ट:- पदम जैन