निलंबित व्यवस्थापक एवं राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Jul 4, 2021 - 16:17
 0
निलंबित व्यवस्थापक एवं राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

भीलवाड़ा /जहाजपुर / बृजेश शर्मा  

सहकारी समिति आमल्दा के निलंबित व्यवस्थापक एवं राशन डीलर द्वारा किए गये भष्टाचार के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीणों ने दिया उपखंड अधिकारी गुर्जर को ज्ञापन। 

दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत आमल्दा के सहकारी समिति के निलंबित व्यवस्थापक एवं राशन डीलर  लोकेश शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। पूर्व में राशन वितरण में 200 विवटल गेंहू, 20 विवटल शक्कर, 1020 लीटर केरोसीन का घोटाला किया गया है पूर्व में इनके खिलाफ विभागीय अधिकारीयों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी जांच पुलिस थाना जहाजपुर के थानाधिकारी के पास है जो अभी तक लम्बित है। हाल ही में सहकारिता विभाग द्वारा अधिकारीयों की जांच में पता चला है कि ग्राम सेवा सहकारी समिति में अनिमियतता की गई है जिसमें व्यवस्थापक लोकेश शर्मा द्वारा 60 लाख,35 हज़ार, 156 रूपये का गबन किया है। जिसकी वसूली सम्बंधित पुलिस थाना शक्करगढ़ में ग्राम सेवा सहकारिता समिति अध्यक्ष ठाकर जसंवत सिंह द्वारा मुकदमा संख्या 0092 दिनांक 23.06.2021 को दर्ज कराया गया है यह मुकदमा भी अनी तक लम्बित है। जैसे ही ग्राम सेवा सहकारिता समिति अध्यक्ष ठाकर जसंवत सिंह ने व्यवस्थापक लोकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा दर्ज कराते ही व्यवस्थापक एवं समिति के सदस्यों ने मिलिभगत करके अध्यक्ष को बिना सूचित किये ही फर्जी तीन बैठके करके व्यवस्थापक एवं समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष ठाकर जसवंत सिंह को पद से हटा दिया गया जो की गलत है। 

लोकेश शर्मा व्यवस्थापक द्वारा ग्राम सेवा सहारिता समिति में भ्रष्टाचार करते हुए फर्जी तरिके से लोन ले लिया गया था, उक्त लोन राशि जिनके नाम से लिया गया उनमें दो विधवा महिला गंगा देवी पलि स्व.मदन लाल शर्मा निवासी आमल्दा एवं मेना देवी पलि स्व. भागचन्द जैन के नाम से क्रमश 1800 हजार रूपये एवं 73000 हजार रूपये का लोन उठा लिया एवं क्षेत्र के गरीब किसान देवी‌ लाल पुत्र प्रताप धाकश निवासी अभयपुरा के नाम भी 15000 हजार रूपये का लोन भी लोकेश शर्मा द्वारा फर्जी तरीके से उठा लिया गया है ऐसे कई गरीब किसानों के नाम से फर्जी तरिके से लोन उठा कर राजहानी के साथ - साथ गरीब किसानों के साथ खिलवाड़ किया है। 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................