पंचायत सहायक सहित अन्य संविदाकर्मियों को स्थाई करने की उठने लगी मांग
गजसिंहपुर (लूणकरणसर, बीकानेर/ सूरज गुगलानी) एन एचआर एम आंगनवाड़ी पंचायत सहायक सहित अन्य संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग कई वर्षों से उठ रही है लेकिन सरकारें इन संविदा कर्मियों को नियमित करने के बजाए खोखले वादे कर रही है कांग्रेस सरकार के द्वारा राजस्थान में सत्ता संभालते ही इन संविदा कर्मियों से वादा करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनते ही संविदा कर्मियों को नियमित कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक गहलोत सरकार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं वही संविदा कर्मियों की उम्मीद राहुल गांधी से जुड़ी हुई है कि वे आखिरकार श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील में किस वादों की घोषणा करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि राहुल गांधी एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनके मंत्री का आखिरकार श्रीगंगानगर जिले एवं संविदा कर्मियों को क्या सौगात देंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थानों में संविदा कर्मी मात्र ही मानदेय पर अपना गुजारा कर रहे हैं इस मानदेय से उनके घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है इस महंगाई की मार संविदा कर्मियों एवं मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रही है संविदा कर्मियों को मिलने वाला मानदेय मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के समान है