जय भीम बोलने पर पिटाई करने वाले अध्यापक को बर्खास्त करने की मांग, किशनगढ़ बास में बसपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Mar 26, 2021 - 00:04
 0
जय भीम बोलने पर पिटाई करने वाले अध्यापक को बर्खास्त करने की मांग, किशनगढ़ बास में बसपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) विद्यालय में जय भीम बोलने पर बालको की पिटाई का मामला हाल ही में अनुसूचित जाति के एक बालक द्वारा साधकी के राजकीय विद्यालय में जय भीम बोलने पर उपजे विवाद के मध्येनजर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी किशनगढ़ बास के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में बताया कि आदर्श कुमार व उसकी बहन अवधेश ने अध्यापक सत्यवान सैनी को जय भीम की नमस्कार की तो इस बात को लेकर सत्यवान सैनी ने आदर्श कुमार को व  उसकी बहन अवधेश की पिटाई कर दी। इस बात की सूचना प्राप्त होने पर  जब परिजन स्कूल गए तो वहां पर मौजूद अध्यापक भारत भूषण शर्मा ने भी जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया और धमकी दी कि जो हो सके कर लेना मैं तुम पर राज-काज मे बाधा उत्पन्न करने का पूरा मुकदमा दर्ज करा दूंगा। आज भारत देश को आजाद हुए करीब 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आज भी जातिगत मानसिकता आए दिन कहीं न कहीं दिखाई देती रहती है। एक अध्यापक राष्ट्र का निर्माण करता है और देश को आगे बढ़ाने में बच्चों और युवाओं के लिए स्तंभ का कार्य करता है। इस तरह की घटनाएं संविधान सहित उसके निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान है,जो बहुत ही निंदनीय है। ज्ञापन के माध्यम से ये अपील की गई है कि दोषी प्रधानाचार्य अध्यापक के विरुद्ध जांच में कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे विद्यालय से निष्कासित किया जाए।  विद्यालय से ऐसे अध्यापक तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किये जाए ताकि ग्रामीण परिवेश का माहौल भयमुक्त बन सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................