फिर उठी सीवरेज के द्वितीय फ़ैज़ शुरू कराने की मांग
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के वार्ड 45 की पार्षद नसीम ने नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर सीवरेज के दूसरे फेज को मकराना में जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग कि है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वार्ड संख्या 45 माताभर रोड़, मोमिनपुरा बहुत ही पिछड़ा वार्ड होने के कारण इस वार्ड में विकास कार्य नही हो पाता। इस वार्ड को हमेशा अनदेखा किया जाता है जिससे वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही मिलता।
वार्ड में सीवरेज के अभाव में पानी निकासी नही होती और गन्दा पानी मुख्य मार्ग पर फैलते हुए कीचड़ का रूप ले लेता है जिससे आमजन को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है कई वाहन कीचड़ की चपेट में आकर दुर्घटना का कारण बनते है। हालांकि बारिश की समय इस वार्ड से गुजरना काफी मुश्किल होता है। इसी मार्ग से होकर मन्दिर व मस्जिद जाने व आसपास के ग्रामीणों को शहर के भीतर आने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना बेहद कठिन होता हैं। पार्षद ने इस समस्या से निजात के लिए स्वायत शासन विभाग जयपुर व अजमेर, जिला कलेक्टर नागौर, उपखण्ड अधिकारी मकराना सहित अन्य अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।