किरण माहेश्वरी की पुत्री दिव्या माहेश्वरी को विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर टिकिट देने की मांग
स्व किरण माहेश्वरी की अस्ति विसर्जन के बाद आमजनता को जताया आभार
राजसमंद,राजस्थान/ रंजीत सुथार
राजसमंद विधायक स्व किरण माहेश्वरी के निधन के बाद माहेश्वरी परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों द्वारा पार्थिव शरीर की अस्थियों के साथ विधानसभा क्षैत्र मे अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी। चार दिनों तक विभिन्न पंचायतों मे विचरण के दौरान समर्थकों और स्थानीय लोगों ने पुष्पांजली अर्पित की। उसके बाद मातृ कुण्डिया मे उनका अस्थि विसर्जन किया गया। हिन्दू समाज मे अस्थि विसर्जन के बाद देवस्थान पर ढोक लगाने की परंपरा है। उसके तहत परिवार ने श्रीनाथजी मंदिर और चारभुजा नाथ मंदिरों मे दर्शन किये। इस मौके पर चारभुजा मे परिवार का स्वागत किया गया और किरण माहेश्वरी की पुत्री दिव्या माहेश्वरी को विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर टिकिट देने की मांग भी की गई। माहेश्वरी परिवार ने देव दर्शनों के साथ ही इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न किया। गौरतलब है कि किरण माहेश्वरी के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी पुत्री को विधायक बनाने के लिये अभियान शुरु किया है। इस अस्थि कलश यात्रा को विपक्ष द्वारा राजनिती का नाम भी दिया जा रहा है।