चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी क्षेत्र में पिछले गत दिनों में चाइनीज मांझे के शिकार हुए कई व्यक्ति व बच्चे चोटग्रस्त हो गई जिसको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अ.भा.वि.प. के पूर्व जिला कार्यकारणी सदस्य सुशील सैनी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया! अ.भा.वि.प. नगर मंत्री योगराज जांगिड़ ने बताया कि चाइनीज मांझे को बेचने व खरीदने वालों पर प्रशासन के द्वारा सख्ती से कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाएं होने से बचाव हो सके आमजन में भय की भावना पैदा ना हो इस दौरान सुशील सैनी ने बताया कि प्रशासन को इसे जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर चाइनीज मांझे के विक्रेताओं पर रोक लगानी चाहिए तथा कानूनन रूप से कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए चाइनीज मांझे से काफी जनहानि होन की आशंका बनी रहती हैं तथा पक्षियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है! इस दौरान दीपक जमालपुरिया, धर्मपाल, दीपक, प्रकाश सैनी, लोकश मेहरा, महेश, अमन कायल, ओमप्रकाश, ओमी, रितिक असवाल, महेश सैनी, आशीष आदि लोग मौजूद रहे!