एसएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में शुक्रवार को एस एफ आई के तत्वाधान में उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष अंकित सैनी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखण्ड़ अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौपा l
जिसमे तहसील महासचिव ने बताया कि डेढ़ माह से रीट के पद 31000 हजार से बढ़ाकर 50000 हजार करने की मांग को लेकर शहीद स्मार्क जयपुर में शान्ति पूर्ण तरीके से आन्दोलन चल रहा था।जिस तरह से पुलिस ने आन्दोलन कर रहे रीट अभ्यार्थियों व SFi के नेताओ को गिरफ्तार किया गया था।वो सरकार ने बेरोजगार युवाओं पर तानाशाह रवैये को दर्शाता हैं।सरकार आन्दोलन को कुचलने की कोशिश कर रही हैं।छात्र संगठन SFi कतई बर्दाश्त नही करेगा।
छात्र नेता-कैलाश सुईवाल ने बताया की छात्र संगठन SFi यह मांग करती हैं।जल्द से जल्द रिट के पद 50000 हजार किया जाए अन्यथा छात्र संगठन SFi बड़े आन्दोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।ज्ञापन देने वालो मैं अमन मीणा,अंकित वर्मा,प्रधुम्न दाधीच,कंचन शर्मा,आकाश,विकाश सैनी,कृष्ण सैनी,आकांक्षा कुमारी,सचिन सैनी आदि मौजूद थे।