कोविड सहायकों ने 7 माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर एसडीएम, BCMHO और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के 52 कोविड-19 सहायकों को 7 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने आज दूसरी बार एसडीएम कैलाश शर्मा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी घमंडी लाल मीणा और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमित राठौड़ को ज्ञापन सौंपा वेतन दिलाने की मांग की है।
कोविड-19 सहायक अध्यक्ष पवन जाटव ने बताया कि हमें कोविड सहायक के रूप में 7 महा हो गया है
हमें आज तक भी वेतन नहीं मिला है हमें हमारा घर चलाना बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है। हमारे द्वारा कोरोना कॉल में घर घर जाकर सर्वे किया गया और लगातार टीकाकरण का कार्य भी किया जा रहा है । हम में से अधिकतर कर्मचारी भरतपुर जयपुर सिरोही धौलपुर सहित दूरदराज के जिलों के रहने वाले हैं और ज्यादातर शादीशुदा कर्मचारी हैं हमें यहां अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है। दुकानदार लोग उधार नहीं देते और परिवार वाले कहते हैं कि तुम्हें तनख्वाह मिल रही है अपना खर्चा खुद चलाओ हम कहां से चलाएं।
इस बारे में हमारे द्वारा पूर्व में भी एसडीएम कैलाश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आज पुनः एसडीएम कैलाश शर्मा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमित राठौड़ और अधिशासी अधिकारी घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंप वेतन दिलाने की मांग की है और बताया कि यदि शीघ्र ही वेतन नहीं मिला तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा