गंदे पानी के निकास पर लाठी भाटा जंग, एक की मौत, कई घायल
रूपवास भरतपुर
रूपवास 15 जून। निकटवर्ती कस्बा रूदावल में गंदे पानी के निकास व नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में हुई कहासुनी ने ऐसा तूल पकडा कि दोनों पक्षों में देखते देखते लाठीभाटा जंग हो गई जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग व महिलाऐं घायल हुए व एक जनें पे उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले को लेकर कस्बे में काफी तनाव का माहौल है। पुलिस तैनात की गई है। मृतक युवक हरिओम पुत्र नेकराम शर्मा आयु 25 वर्ष बताया है जिसका शव अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। थाना प्रभारी मुकेश गुर्जर के अनुसार मृतक की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आने की संभावना है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्रवाही हो सकेगी। सोमवार को मृतक के भाई विष्णु पुत्र नेकराम शर्मा की ओर से थाना रूदावल में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उनके पडौसी की ओर से उनके घर के सामने गंदा पानी भर दिया जाता है। जिसे निकालने के लिए रविवार को मामूली कहासुनी होने के बाद देर शाम को दूसरे पक्ष के रतनलाल शर्मा शैलेष, सोनू, विष्णु, छिद्दू दीपक, ओमी व उनके परिवार की महिलाऐं लाठी डंडे व फरसा लेकर उनके घर में घुस आए और घर में बैठे सभी लोगों पर हमला कर जमकर मारपीट की। जिसमें परिवार के सभी लोग चोटें आने से घायल हुए। उसके भाई हरिओम के भी गंभीर चोटें आने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां से जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मोैत हो गई। पुलिस ने धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू की है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट