पाइपलाइन बिछवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) कस्बे की लालबाग काॅलोनी में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन बिछवाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को काॅलोनी के वाशिंदो ने यहां जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काॅलोनी के वाशिंदो ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को भी ज्ञापन सौंपकर लालबाग काॅलोनी में घर घर पेयजल पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग की भूमिगत पाइप लाइन बिछवाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि 20 साल बीत जाने के बाद भी इस काॅलोनी के लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड रहा है। वहीं काॅलोनी में लगे ट्यूबबैल व डीपबोर भी अब हाफने लगे है।