स्कूल को क्रमोन्नत करने व शिक्षकों को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव मदनपुर के राजकीय माध्यमिक विधालय को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विधालय किए जाने व इस स्कूल में तैनान कुछ शिक्षकों की मनमानी के चलते वहां ठप्प पडी शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इन शिक्षको को बदले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को वहां के अभिभावकों व ग्रामीणों ने देवसेना के नेतृत्व में स्कूल के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। गांव निवासी प्रदीप सिंह व अन्य युवकों ने बताया कि यह स्कूल करीब 60 वर्ष पुराना है। जिसे चालीस वर्ष पूर्व क्रमोन्नत कर माध्यमिक स्तर का किया गया था। किन्तु अभी तक उसके बाद इस स्कूल को क्रमोन्नत नही किया गया है। वहीं स्कूल में तैनात शिक्षकों की मनमानी व अनदेखी के चलते स्कूल के बच्चों का शिक्षा का स्तर बहुत ही निम्न श्रेणी का है। यहां तक कि 8 वीं कक्षा के विधार्थी भी हिन्दी की पुस्तक ठीक से नही पढ पाते है। वहीं स्कूल भवन व कक्षा कक्षों की हालत जर्जर हो रही है। जिससे वहां कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकांे का तुरंत स्थानांतरण किए जाने व शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र किए जाने और स्कूल भवन की मरम्मत व रंगाई पुताई कराई जाने तथा स्कूल को क्रमोन्नत कर 12 वीं कक्षा तक किए जाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधीयों व अधिकारीयों का घेराव और आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। इस दौरान शिवसिह गुर्जर, चंद्रभान गुर्जर, निर्भानसिंह, लाखनसिंह, सियाराम, होतमसिंह, प्रदीपसिंह, कन्हैयासिंह, करतारसिंह ,अमरसिंह, गांेविंद सिंह, रछपालसिंह, भूरसिंह, आदि भी मौजूद रहे।