खेल और शिक्षा से ही शाहपुरा का विकास- गुर्जर

Aug 26, 2021 - 00:29
 0
खेल और शिक्षा से ही शाहपुरा का विकास- गुर्जर

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा)  खेल और शिक्षा से ही शाहपुरा का विकास हो सकता है शाहपुरा तहसील में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको उचित प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। आज गुड मॉर्निंग क्लब बास्केटबॉल कॉलेज ग्राउंड में मेहमान के रूप में महामहिम राज्यपाल कर्नाटक थावर चंद गहलोत के ओएसडी शंकर गुर्जर उपस्थित रहे। जिनका पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक ने सभी खिलाड़ियों का उनको परिचय देते हुए शाब्दिक स्वागत किया। शंकर गुर्जर व हंसराज का सभी खिलाड़ियों से परिचय वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश अग्रवाल व पीयूष चावला ने करवाया।
इस अवसर पर ओएसडी शंकर गुर्जर ने कहा कि शाहपुरा में विकास का एकमात्र रास्ता खेल व शिक्षा के रास्ते से होकर गुजरता है शाहपुरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है हमारी राजनीति की प्रथम पंक्ति को शिक्षा व खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। शाहपुरा तहसील के जिस क्षेत्र से मैं आता हूं उसमें सभी खेलों के विकास के लिए सभी प्रकार के खेल मैदान व अन्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत हूं। अंत में वीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................