कांकर की घाटी वाली ढाणी में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड उपखंड क्षेत्र के गांव कांकर कुतीना स्थित घाटी वाली ढाणी में बुधवार को नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 395 मरीजों की जांच की गई तथा 120 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। मिश्री देवी अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि शिविर में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 395 मरीजों की आंखों की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई। वहीं जरूरतमंद 120 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जयप्रकाश झाबर ने कहां इस तरह के निःशुल्क शिविर से खासकर नेत्र रोग से पीड़ित वृद्ध बुजुर्ग को काफी लाभ मिलता है। इस अवसर पर रविंद्र चैहान सरपंच कांकर कुतीना, उमाशंकर यादव सरपंच संघ अध्यक्ष नीमराना, अशोक, प्रकाश, देवेन्द्र यादव पर्यावरण प्रेमी, सत्यवीर, बिलू कांकर, डॉ पराग, विकास शेखावत, सत्यपाल शर्मा, राहुल मेहरा, हरिओम सिंह चैहान, मनीष रायसराना, राजबीर पंच, भोमपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।