पशुपालकों को हक दिलवाने पर जिला सदस्य मेवाड़ा के नेतृत्व में देवासी समाज ने विधायक लोढ़ा का किया स्वागत
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पिछलें 30 वर्षों से गोचर व चारागाह भुमि में बसे पशुपालक वर्ग को पट्टों का अधिकार दिलवाने पर शनिवार को कोलीवाडा गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाडा एवं कोलीवाडा सरपंच प्रतिनिधि भगताराम देवासी के नेतृत्व में सिरोही विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा का आभार जताया। जिप सदस्य मेवाडा व देवासी समाज ने िवधायक लोढ़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान करते हुए लंबे अर्से बाद पशु पालकों को उनका हक िदलवाने में सहयोग करने पर आभार जताया। गौरतलब है कि पशुपालक वर्ग 30 वर्षों से गोचर व चारागाह भुमि पर बसे हुए थे। जो िपछले कई वर्षो से पट्टें िदलवाने की मांग कर रहे थे। उनको अधिकार िदलवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पट्टें जारी करवाने के आदेश जारी किए थे। इस मौके पर खुमाराम देवासी, अनाराम देवासी, भलाराम देवासी, वार्ड पंच कैलाश देवासी, नगाराम देवासी, गणेशाराम देवासी, रघुनाथराम देवासी आदि उपस्थित रहे।