गांव घरबारी में आम रास्ते मे जलभराव और कीचड़ के चलते पैदल चलना हुआ मुश्किल
डीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग उपखंड के गांव घरवारी में आम रास्ते में जलभराव व कीचड़ के चलते ग्रामीणों को आवागम में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्राम पंचायत बदनगढ़ के गांव घरवारी में होकर गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए जाने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है नदबई क्षेत्र से तथा आसपास के गावो के लोगो का माढेरा पुलिस चौकी होते हुए यहाँ से परिक्रमा के लिए आवागमन रहता है। खास बात ये है कि उक्त रास्ते की वर्षों पुरानी यह समस्या आज तक नहीं सुलझी है वहीं यह रास्ता सरकारी स्कूल के ठीक सामने है जलभराव और कीचड़ की वजह से गाँव के बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं। लेकिन न तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया और न ही स्थानीय प्रशासन ने वहीं स्थानीय ग्रामवासी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को कई बार इस रास्ते की समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक रास्ते में जलभराव और गन्दगी का निराकरण नहीं हो पाया है । जबकि बरसात के दिनों में तो पूँछरी का लौठा परिक्रमा के लिए जाने वाले आम राहगीरों, भक्त व श्रद्धालुओं को भी उक्त रास्ते से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घरवारी कि बाशिंदों ने उप जिला कलेक्टर ओर ग्राम पंचायत प्रशासन से रास्ते को ठीक कराने की माँग की है