महिलाओं के लिए डिजिटल कौशल कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बेरला (लक्ष्मणगढ़,अलवर,राजस्थान/रामबाबू शर्मा) पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में ग्राम पंचायत बेरला के गांव में आज डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन संस्था ने डिजिटल सार्थक नाम से महिलाओं के लिए डिजिटल कौशल कार्यक्रम शुरू किया डी ई एफ संस्था ने शिक्षकों को एक स्मार्टफोन एक प्रिंटर वितरण कर के 100 महिला उद्यमियों और 50 सामुदायिक विकास संगठनों के साथ डिजिटल स्केलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बेरला में सार्थक संगीता जी वह पति प्रवीण जी के घर पर किया गया जिस में उपस्थित ए डी सी एजुकेटिव शालू यादव व सरपंच हीरालाल जी सार्थक महिला विद्या यादव वह सार्थक पूनम खेडला वह मीरा जी उपस्थित रहे वही गांव बेरला में डिजिटल सार्थक सेवा केंद्र का शुभारंभ भी किया गया कार्यक्रम को यू ए एन डी ए आई डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के साझेदारी में कार्य वित्त किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन संस्था की ए डी सी शालू यादव जी उपस्थित रहे