उदयपुरवाटी में शिक्षा मंत्री के विरूद्ध युवा मोर्चा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
भारतीय जनता युवा मोर्चा उदयपुर वाटी में जिलामंत्री कमल सैनी ने नेतृव में शाकम्भरी गेट से उपखण्ड कार्यलय तक आक्रोश रैली व हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिलामंत्री सैनी ने बताया कि रीट परीक्षा में हुई धांधली की CBI जांच करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया भाजपा जिलामंत्री रामस्वरूप सैनी ने बताया कि कॉग्रेस सरकार हर प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली कर रही है लाखो युवाओ के साथ छल कपट कर रही है हाल ही में आयोजित रीट परीक्षा में 26 लाख अभियर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है पुर्व प्रदेश मंत्री OBC मोर्चा यतेन्द्र सैनी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल द्वारा जन घोषणा पत्र राजस्थान जारी किया गया था जिसके पृष्ठ क्रमांक 15 के बिन्दु क्रमांक 6 के माध्यम से यह वादा किया गया था की रीट की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता , योग्यता , प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियों को दूर किया जाएगा । परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वादा खिलाफी के नए मापदण्डों को स्थापित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में विसंगतियों को हटाना तो दूर की बात सभी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं किए जा रही है मण्डल महामंत्री मदन लाल सैनी ने कहा कि रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET 2021 में हुई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार शिक्षामंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटसरा जी का इस्तीफा लिए जाने बाबत् या इस्तीफा ना दिए जाने की स्थिति में शिक्षामंत्री को पद से बर्खास्त किया जाने को कहा मण्डल अध्य्क्ष लक्षमण सैनी ने बताया इस दौरान कि पिंटू सैनी, जिला उपाध्यक्ष बंटी कटारिया,सुखदेव, पार्षद तेजश छिपा,सुशील सैनी, अनिल सैनी,नरेश उमेश ,रामनिवास सैनी, शैतान सैनी, रामस्वरूप सैनी,कर्मवीर असवाल, पंकज सैनी, सुनील सैनी,मनोज सैनी,मुकेश सैनी,वीरू सिंह आदि मौजूद रहे