मुख्य सड़क मार्ग पर भरा गंदा पानी, नरवास के वाशिंदे व राहगीर कीचड़ से हो रहे परेशान
कोटकासिम (,अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड क्षेत्र के नजदीकी गांव नरवास में मुख्य सड़क मार्ग पर गंदा पानी भरा हुआ है जो अब भारी कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
इस रास्ते से होकर गुजरने में राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो इस कीचड़ में विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं गिर चुके हैं। इसके अलावा कई बार यहां से छोटे वाहनों पर निकलने वाले राहगीरों के कपड़े भी खराब हो चुके हैं। क्योंकि जब छोटा वाहन चालक इधर से निकलता है तो उस समय सामने से आ रहे तेज गति के बड़े वाहन के कारण कीचड़ उछट कर छोटे वाहन चालक के कपड़ों पर लग जाती है।
जिससे छोटे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह कीचड़ मुख्य रोड पर गांव के बीच में भी भरा हुआ है जिससे दुर्गंध आती रहती है। इस दुर्गंध से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है जिसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। क्योंकि गंदे पानी के निकास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।
दोनों तरफ खेत होने के कारण काश्तकारों ने अपने खेतों में गंदे पानी को घुसने से मिट्टी लगाकर रोका हुआ है, इस कारण गंदा पानी मुख्य सड़क मार्ग पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जब तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक ग्रामीण यूं ही परेशान होते रहेंगे।