पीली चादर ओढ़ने से पहले प्रकृति ने लताओं पर की फूलों की बारिश
कोटकासिम (,अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) एक और जहां धरती पीले फूलों की चादर ओढ़ने को आतुर है वही धरती की छटा में चार चांद लगाने के लिए लताओं में फूलों ने भी बसेरा किया हुआ है। ऐसा ही एक दिलकश नजारा कोटकासिम क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यह नजारा कोटकासिम तहसील के तिगांवा पंचायत के गांव ठेटर बासना से अहीर वासना के बीच सड़क किनारे देखने को मिल रहा है। यहां एक टीले पर बहुत भारी बड़ी-बड़ी लताओं में खिले हुए आकर्षक फूल अनायास ही लोगों का मन मोह रहे हैं बता दें टीले पर इस जगह काफी क्षेत्र में फैली लताओं में भारी भरकम संख्या में फूलों को देखकर राहगीर अनायास ही इस झुरमुट की तरफ आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते। इस रास्ते से गुजरने राहगीर लताओं के इस झुरमुट पर लगे फूलों से आकर्षित होकर अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर लता के पास जाकर फोटो खिंचवा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं।
क्षेत्र में इस प्रकार के दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं जिसने भी इस झुरमुट को देखा वह देखता ही रह गया ओर उसके मुंह से यह शब्द जरूर निकले वाह क्या बात है! गजब! लोग यहां खड़े होकर लिए गए फोटो ओर सेल्फी को वायरल कर रहे हैं ओर अपने स्टेटस ओर डीपी पर भी लगा रहे हैं।