प्रशासन गांव के संग अभियान गोविंदगढ़ की सफलता की कहानी लाभार्थी की जुबानी
गोविंदगढ़/अलवर/अमित खेडापति
प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में किया गया। जिसमें शांति पत्नी चतर निवासी वार्ड नंबर 16 ग्राम गोविन्दगढ़ के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान खुशियां लेकर आया
प्रार्थी शांति बहुत गरीब एवं विधवा महिला है उसके घर में 3 बच्चे है, वृद्ध सास है उनके पास रहने के लिए कोई जगह या मकान नहीं है प्रार्थी ने पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था ग्राम पंचायत के काफी चक्कर लगाने के बाद भी उसका कोई समाधान नहीं हुआ। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर की पहल पर ग्राम पंचायत की सामान्य प्रक्रिया के तहत इनका आवासीय भूखंड का पट्टा शिविर में उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर , तहसीलदार गोविंदगढ़ प्यारेलाल वर्मा प्रधान पंचायत समिति गोविन्दगढ़ रसनम गोपाल चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ उर्मिला अजय मेठी एवं विकास अधिकारी गोविंदगढ़ गिर्राज शर्मा द्वारा दिया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 120000 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी ।
जिससे प्रार्थी एवं परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का भाव-विभोर होकर धन्यवाद देते हुए कहा की आज मेरा सपना साकार हुआ है आज में बहुत खुश हूँ।