सीएम के वीसी संवाद में कोविड 19 व दिवाली की तैयारीयों पर चर्चा
बयाना भरतपुर
बयाना 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑनलाइन वीसी संवाद में मंगलवार को जिला कलैक्टर नथमल डिडेल व पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह ऑनलाइन वीसी संवाद यहां के पंचायत समिती परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में हुआ। इस संवाद में जिला कलैक्टर व पुलिस महानिरीक्षक के साथ यहां के उपखंड अधिकारी सुनील आर्य, पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, तहसीलदार जीपी बंसल, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सावों व त्यौहारों का सीजन को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारीयों की रोकथाम व स्वच्छता अभियान एवं पटाखों की बिक्री व उपयोग करने पर लगाई गई रोक की पालना कराने और बाजारों व मुख्य सडक मार्गों पर जगह जगह हो रहे अतिक्रमणों को सुगम यातायात के लिए हटवाए जाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने सभी कोविड स्वास्थ्यकर्मीयों को विशेष थैरेपी का प्रशिक्षण व सभी जिलों में आवश्यक एवं उपयोगी निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में रोगी बैंडों की उपलब्धता की निगरानी एवं अनावश्यक रैफरल की रोकथाम करने आदि के भी निर्देश दिए गए
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट