पेंशनर समाज की बैठक में पेंशनरो की समस्याओ पर हुई चर्चा
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) राजस्थान पेंशनर समाज की उपशाखा की बैठक रविवार को कस्बे के हाईस्कूल के मैदान में संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्रशर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पेंशनरो की विभिन्न समस्याओ व निदान के उपायो और संगठन की मजबूती व योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यो ने बताया कि बयाना में सहकारी उपभोक्ता भण्डार की दवाई की दुकान पर पेंशनरो को पर्याप्त व क्वालिटी की दवाऐ नही मिलने से उन्हे बाजार से मंहगी दवाऐ खरीदने को मजबूर होना पड रहा है। उन्होने कस्बे की एसबीआई बैंक में भी पेंशनरो को होने वाली समस्याओ व सातवे वेतनमान आयोजन की राशि के भुगतान को लेकर भी शिकायत की। बैठक में 80 साल की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरो को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आगामी समय में किये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राधेश्याम गुप्ता, पुरूषोत्तम पाराशर, पूनमचंद, राजेन्द्र जैन, घनश्याम, इन्द्रदत्तशर्मा, भवानीशंकर, गोपलप्रसाद,शुकलसिहं आदि मौजूद रहे।