दुष्कर्म पीडित दलित युवती के परिजनो से मिलने पहुंचे सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सदस्य
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) भरतपुर की सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सदस्यो की टीम रविवार को संगठन के सचिव गोपाल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना गढीबाजना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीडित दलित युवती व उसके परिजनो से मिलने पहुंची। समिति के सदस्य डीसी बौद्व ने बताया कि पीडित युवती व उसके परिवार का कोई भी सदस्य गांव में अपने घर पर नही मिला। उनके घर के ताले लगे मिले। ग्रामीणो ने बताया कि यह पीडित परिवार दुष्कर्म की घटना के बाद मजबूर होकर अन्यत्र पलायन कर गया है।
उन्होने बताया कि एक वर्ग विशेष के बाहुल्य वाले इस गांव में हुई दलित युवती से दुष्कर्म की घटना को लेकर अभी तक पीडित परिवार को कोई सुरक्षा और संरक्षण नही मिल सका है। ना ही उन्हें एससीएसटी एक्ट के अधिनियम के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता मिल सकी और पीडित परिवार गांव छोडकर चला गया है। संगठन की ओर से इसकी फेक्ट फाइडिंग रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग महिला आयोग व एसटीएससी आयोग को भेजी जाऐगी। इस टीम में दिनेशनारौली, संगीता आदि मौजूद रहे।