मनाना ग्राम में सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के मनाना ग्राम में सफाई व्यवस्था चौपट होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। पंचायत मुख्यालय में बने शौचालय का हाल बेहाल होने की वजह से ग्रामीणों के लिए आफत बन रहा है। शौचालय में सफाई नहीं होने से अपशिष्ट मुख्य सड़क मार्ग पर बहता रहता हैं। जिससे आसपास के दुकानदारों व राहगीरों को बदबू से परेशानी हो रही है। शौचालय की दशा को सुधारे जाने के लिए स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से मांग की है। दूसरी ओर शहर सहित आसपास के गांवों में प्लास्टिक थैलियों का खुले आम उपयोग किया जा रहा है। पॉलिथीन उपयोग से गोवंश को नुकसान पहुंच रहा है। समाजसेवी राजवीर सिंह मनाना ने ग्राम में नियमित सफाई नहीं होने से पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।