गौशालाओं में बना चारे का अभाव, सरकार से नहीं मिल रहा अनुदान
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) कस्बे के राजगढ़-माचड़ी मार्ग पर स्थित राम हवाले गोशाला व भोंरंगी गोशाला ओर गणेश पोल के पास नंदी गौशाला स्थित है। इन तीनो गोशालाओं में करीब सात-आठ सौ गाये है। लेकिन चारे के अभाव में गाये इधर-उधर भटकती नजर आ रही है।राजगढ़ व रैणी उपखंड क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका व ग्राम पंचायतों और क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा से गायो के चारे के बारे मे काफी चर्चा कर चुके तथा समाचारों के माध्यम से भी सरकार को अवगत करा चुके। लेकिन इन गायों की और किसी का भी ध्यान नहीं है। जिसके कारण गौशाला में गाय दम तोड़ती नजर आ रही है। गौसेवकों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया। कुछ गो भक्तों के द्वारा इनकी सेवाएं की जाती है। तथा दानदाताओं द्वारा गौशालाऔ को चलाया जा रहा है। लेकिन चारे की महंगाई और अभाव में दानदाता भी कहां तक चारे की व्यवस्था करें। अतः गो सेवकों व गो भक्तों ने क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा से इन गौशालाओ मे राज्य सरकार से चारा पानी की व्यवस्था कराए जाने व अनुदान राशि दिलवाये जाने की मांग की है। तथा मकर सक्रांति पर अधिक से अधिक लोगों को चारे के साथ-साथ गोदान करने व कराए जाने की गो सेवकों और गो भक्तों ने लोगों से अपील की है।