तहसीलदार झा एवं पूर्व मंत्री के बीच विवाद गहराया , पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए की निलंबन की मांग
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
पूर्व मंत्री तथा मांडल विधानसभा से विधायक और डेयरी के चेयरमैन और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल जाट तथा हुरडा तहसीलदार स्वाति झा का विवाद गहराता जा रहा है और तहसीलदार के खिलाफ अब पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री से तहसीलदार झा को जिले से बाहर तबादला करने के साथ ही निलंबन की मांग की है ।
इस दौरान सोमवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को भीलवाड़ा जिले के प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा का अति शीघ्र निलंबन की मांग की । ज्ञापन देने वालों में मांडल पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल कुमावत बनेड़ा पंचायत समिति के प्रधान मीना कंवर आसींद पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी सहित अन्य कई पंचायत समितियों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे
तहसीलदार स्वाति झा के खिलाफ बार एसोसिएशन गुलाबपुरा सर्व समाज के बाद शीघ्र ही पंचायती राज के जनप्रतिनिधि मोर्चा खोलते हुए मैदान में उतरेंगें।