जनूथर क्षेत्र में इन्द्रदेव हुए मेहरबान, लबालब हुए खेत खलियान
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम सिंह) डीग उपखण्ड क्षेत्र में कस्बा जनुथर सहित आसपास के ग्रामींण क्षेत्रों में शुक्रवार को जमकर बरसात हुई जिससे सूख रही खरीफ फसल को आखिर जीवनदान मिला।दोपहर बाद क्षेत्र में मौंसम ने आखिर अचानक पल्टा खाया और आसमान में घनघोर बादल छाये।थोडी देर बाद ही तेज हवा के साथ जोरदार वारिश का दौर शुरु हुआ जो एक घंटे तक चला।वारिश से चहुंओर खेत खलियानों में पानी ही पानी दिखाई देने लगा तो वहीं तालाब भी पानी से लबालब हो गये।खेतों की मेढों पर पानी चादर नजर आई।वारिश से विगत कई दिनों से पड रही उमसभरी गर्मी से आमजन को आखिर राहत मिली।वारिश के चलते रबी फसल की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड गई।