शिव बालाजी गौ सेवा संगठन विकट परिस्थितियों मे कर रहा गौसेवा
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
सम्पूर्ण भारत कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और लोकडाउन में विकट परिस्थितिया बनी हुई है, से इस दौरान अनेक संगठन एक दूसरे की मदद के लिये हाथ बढ़ा रहे हैं लेकिन बेजुबान प्राणी को कोई सहारा नही है। इसी बीच उपनगर पुर के शिव बालाजी गौ सेवा संगठन विगत 6 वर्षो से पुर मे कार्यरत है
जानकारी के अनुसार यह संगठन 11 मई से लगातार इन निराश्रित गायो व नंदी को प्रतिदिन 1500 किलोग्राम हरा चारा सुबह शाम गली मोहल्लों में वितरण किया जा रहा है। व घायल व बीमार गायो व व नंदी का उपचार कर पशु चिकित्सालय भेजते। प्रदेश मंत्री दीपक भारद्वाज ने बताया की पुर वासियों द्वारा संगठन में महत्व पूर्णसहयोग रहा व सहयोग राशि भी अनुदान में दे रहे हैं।
और साथ ही मुम्बई, सूरत और अहमदाबाद जैसे महानगरो से भी प्रवासियों द्वारा सहयोग राशि प्राप्त हो रही है। रोगौ सेवक टीम के जिला प्रमुख शुभम लोयमा ,जिला अध्यक्ष गिरिराज सुथार,मोनू सिंघवी, मुकेश सोनी ,संजय पारीक, हरीश जोशी,मंगलेशवर राजोरा,सोनू सेन,रवि झाडोलिया,नीलेश टेलर,गोपाल चेचानी आशुतोष जोशी, आशीष टेलर,राज आचार्य,अमन पारशर रक्षित छिपा व राहुल राजोरा मिलकर अलग अलग वाहनो पे पुर के सभी तरफ हरा चारा वितरण जिम्मेदारी से निर्वहन करते है