नरेगा श्रमिकों को मास्क साबुन व सेनेटाइजर बांटे
बयाना भरतपुर
बयाना 29 जून। उपखंड के गांव गुर्धानदी में सोमवार को सेवा निवृत शिक्षक मंसोराम शर्मा ने नरेगा कार्यस्थलों पर पहुंचकर वहां काम कर रहे नरेगा श्रमिकों को हाथ धोने के साबुन, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने व कोरोना से बचने के उपायों की जानकारी दी और श्रमिकों को बताया कि वह झुंड के रूप में काम करने या बैठने के बजाए दूर दूर रहकर काम करें और बैठें तथा साफ सफाई और निजी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखे। उन्होंनें इस दिन गांव में गरीब तबके व जरूरतमंद अन्य लोगों को भी मास्क, साबुन व सेनेटाइजर आदि का वितरण किया। इस दौरान लोकेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मोतीराम,, रूपा फौजदार, तोताराम फौजदार आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी