नसवारी में कोरोना काल में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को बांटे सैनिटाइजर मास्क
गोविंदगढ़ अलवर
आज ग्राम पंचायत नसवारी में जो कर्मचारी कोरोना काल में ग्राम पंचायत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनको आज मास्क व सैनिटाइजर उपस्थित सभी कर्मचारी को दिए गए
सरपंच अनवर खान ने कहा कि कोरोना काल के इस कोविड कर्फ़्यू के दौरान सभी कर्मचारी अपने परिवार व अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी सेवा दे रहे है और ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे कर निरंतर कार्य कर रहे हैं। साथ उन्होंने कोविड-19 से बचने के लिए सभी लोगों से अपील भी की है कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम एवं दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। इस समय घबराने की जरूरत नही, बल्कि सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है।
सरपंच अनवर अजान खान व ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल व PEEOबलदेव गुप्ता सभी बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी स्टाफ मौजूद थे और साथ ही अध्यापकगण , हल्का पटवारी ,सी एच ओ रोजगार सहायक आदि कर्मचारी मौजूद थे