राजीव गांधी केंद्र भैंसडावत में 33 लोगों के हुआ टिकाकरण,30 लोगों के लिए गए सैंपल
भैंसड़ावत अलवर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब प्रशासन ने तीसरी लहर आने से पहले कमर कस ली है जिसके तहत आज भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भैंसड़ावत पर सरपंच रामहेत की देखरेख में 45+ उम्र वाले ऐसे लोग जिनको 1st डोज लगे हुए 84 दिन हो चुके है। उन में से 17 लोगो को 2nd डोज वैक्सीन लगाई गई और 16 लोगों को पहली डोज लगी
ग्राम पंचायत भैंसड़ावत के युवा सरपंच रामहेत के द्वारा सभी ग्राम पंचायत के निवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत में टीकाकरण काफी हद तक सफल रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग कि सैमला खुर्द की टीम के द्वारा आज ग्राम पंचायत भैंसडावत में 30 RTPCR टेस्ट भी किये गए
इस दौरान भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर आयोजित कैंप में सरपंच राम हेत, डॉ अमरदीप गुर्जर,PEEO राजेंद्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी पिंकी वर्मा,रजनीश सहित ग्राम वासी मौजूद रहे