योग शिविर में हुआ पौधे एवं परिंडो का वितरण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) खंडेलवाल धर्मशाला में पतंजलि महिला तहसील प्रभारी के तत्वधान में नि:शुल्क चल रहे योग शिविर में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी योगियों को गिलोय तुलसा जी अश्वगंधा जामुन सदाबहार के पौधो का वितरण किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने जीवन काल में एक पौधा जरूर लगाएंगे। कोरोना काल में आ रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी ने एक-एक पौधा अपने जीवन में लगाने का संकल्प लिया। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि पेड़ सभी को लगाने चाहिए जिन्हें पृथ्वी का श्रंगार कहा जाता है। इस दौरान सभी को मिश्री मिलाकर कतीरा पिलाया गया तथा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए काढ़ा पिलाया गया सभी योगियों को योग और प्राणायाम कराने के बाद पौधा वितरण किया गया ।
सभी ने अपने अपने यथा स्थान पर पौधों को लगाया। इस मौके पर पक्षियों के लिए परिंडे भी वितरण किए गए संकल्प दिलाया गया कि सभी उसमें पानी भरेंगे। उनकी रक्षा करेंगे। दो परिंदे दिए गए एक चुग्गा के लिए दूसरे पानी के लिए उनकी व्यवस्था मुख बधिर पक्षियों की करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पतंजलि महिला तहसील प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सभी को मास्क वितरण किए। उत्तर सेल प्रभारी सविता झालानी किसान प्रभारी निर्मला साहू संरक्षिका गीता साहू योग के पुरुष संरक्षक वीरेंद्र कोठारी महेश राजगढ़ वाले अरुण खारवाल योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार शर्मा महिला सदस्य नविता शर्मा सहित दर्जनों योगी भाई बहन मौजूद थे।
- रिपोर्ट- गिर्राज सौलंकी