कोविड प्रोटोकाॅल में जरूरतमन्द 20 परिवारों को राशन सामग्री वितरण,नाबार्ड के डीडीएम मीणा ने दिए 12 हजार
कोविड प्रोटोकाॅल में कोई नही रहेगा भूखा
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक(नाबार्ड) भरतपुर-धौलपुर के जिला विकास प्रंबधक (डीडीएम) राजेश कुमार मीणा ने लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता से प्रेरणा तथा क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा के आग्रह पर राज्य में चल रहे कोविड प्रोटोकाॅल की कष्ट भरी घडी में गरीब,अनाथ एवं जरूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री वास्ते निजी वेतन से आर्थिक मदद की,जिससे कोविड प्रोटोकाॅल में कोई इंसान भूखा नही रहे,जिसके तहत लुपिन द्वारा चयनित जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल के 20 परिवार लाभाविन्त हुए। लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा एवं एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाॅल में प्रशासन,पुलिस, चिकित्सा,राजस्व,शहर व गांव की सरकार सहित आमजन को कोविड राहत सामग्री तथा गरीब, अनाथ व जरूरतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री,मास्क वितरण व अन्य प्रकार की मदद की जा रही है। साथ ही जिला मुख्यालय सहित जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में स्थाई व अस्थाई कोविड सेन्टर पर कोविड पाॅजिटिव व कोविड संक्रमण पीडित व्यक्तियों को भोजन,दवा,एम्बूलेंस,हाईजिक किट आदि उपलब्ध कराए जा रहे रहे है। उन्होने बताया कि रिक्सा चालक,प्रतिदिन मजदूरी करने वाले श्रमिक,गरीब,अनाथ,जरूरतमन्द व घूमन्तु परिवार आदि को भोजन के पैकेट के अलावा सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक(नाबार्ड) भरतपुर- धौलपुर के जिला विकास प्रंबधक (डीडीएम) राजेश कुमार मीणा ने निजी वेतन से राशन सामग्री किट वास्ते 12 हजार रूपए प्रदान किए,शेष राशि 18 हजार रूपए लुपिन ने दिए। जिस राशि से 20 राशन किट तैयार कराई,राशन सामग्री किट में 40 किलोग्राम आटा, दो प्रकार की दो-दो किलोग्राम दाल,2.5 किलोग्राम चीनी,3 किलोग्राम चावल,एक किलोग्राम सरसों को तेल व मसाला सहित 15 प्रकार की खाद्य सामग्री शामिल है। जिन्हे 19 मई को जिले के 20 परिवारों को वितरण किया गया,उक्त राशन सामग्री वितरण के समय भामाशाह एवं नाबार्ड के डीडीएम राजेश कुमार मीणा,लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ. राजेश शर्मा एवं एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह आदि उपस्थित थे।