ग्राम झारौठी के अग्नि पीडित परिवार को राहत सामग्री वितरण
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं ग्राम पंचायत झारौठी सरपचं मौसमबाई मीणा के द्वारा गांव झारौठी निवासी अग्नि पीडित परिवार को राहत सामग्री स्वीकृत की,जिसका वितरण शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक बहरामपुर के वरिष्ठ अध्यापक कैलाशचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम पंचायत झारौठी के ग्राम विकास अधिकारी भीमसिंह मीणा की अध्यक्षता में हुआ, जबकि विशिष्ट अतिथि उमाशिवशंकर शर्मा, शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल रहे। लुपिन के शिवसिंह धाकड ने बताया कि भुसावर उपखण्ड के गांव झारौठी निवासी प्रेमसिंह मीणा के कच्चे घर में आगजनी हो गई,जिसकी सूचना सरपचं मौसमबाई मीणा ने दी और लुपिन से पीडित परिवार की मदद की अभिशंषा की। पीडित परिवार को लुपिन द्वारा राहत सामग्री दी गई,राहत सामग्री में 21 बर्तन,दो-दो दरी व चादर एवं एक त्रिपाल प्रदान किया गया। लुपिन के विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा अग्नि पीडित भुसावर व वैर उपखण्ड क्षेत्र के गांव बझेरा खुर्द निवासी कमलसिंह, सरसैना निवासी रामस्वरूप जाटव, टीटोरीपुरा निवासी दिनेशचन्द, गाजीपुर निवासी लक्खीराम कोली, मनोहरीलाल, मानसिंह, गांव सुहारी निवासी भरोसी गुर्जर, बेरी निवासी कमला भाट आदि को राहत सामग्री प्रदान कराई जा चुकी है। सरपंच मौसमबाई ने बताया कि लुपिन संस्थान के ई.डी. सीताराम गुप्ता के द्वारा अग्नि व आपदा पीडित परिवारों को समय पर ही राहत सामग्री एवं आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है,जिससे पीडित परिवार को कष्ट की घडी में राहत मिलती है। ग्राम पंचायत एवं मेरे पति कैलाशचन्द मीणा के द्वारा भी पीडित परिवार को राहत सामग्री प्रदान की गई और उक्त परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभाविन्त कराया जाऐगा।