जिला कलक्टर ने पूछी घायलों से कुशलक्षेम, चिकित्सको को दियें निर्देश
भरतपुर (राजस्थान/ हरिओम मीणा) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आर. बी. एम. चिकित्सालय पहुँचकर सेवर सडक दुर्घटना में हुए 22 घायलों से कुशलक्षेम पूछी तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा 3 मृतकों के परिजनों संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया |
जिला कलक्टर गुप्ता शुक्रवार को सेवर फोर्ट के निकट हुई सडक दुर्घटना में ट्रॉली पलटने के कारण चिकित्सालय भर्ती हुए घायलों को देखने आर. बी. एम.चिकित्सालय पहुंचे तथा घायलों के उपचार के सबंध में जानकारी लेकर चिकित्सकों को तत्काल बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये | उन्होंने सडक दुर्घटना के घायलों एवं मृतकों के आश्रितों को सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार से हर संभव सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी तथा पात्र परिवारों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराया जायेगा |
मिली जानकारी के अनुसार तहसील नदबई के ग्राम अलीपुर का एक परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये मथुरा जाते समय सेवर फोर्ट के निकट ट्रॉली किसी अन्य वाहन को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 22 लोग घायल हुए जिनका आर. बी. एम.चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं| इस सडक हादसे में प्रियंका पुत्री सुरेन्द्र 13 वर्ष, प्रशांत पुत्र नरेंद्र 44 वर्ष एवं धूजीराम पुत्र कालीचरण 60 वर्ष की मोके पर ही मौत हो गई |