जिला कलेक्टर ने किया इंद्रा रसोई का निरीक्षण, खाने की गुणवत्ता जांची
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार दोपहर 2 बजे पुर रोड़ राधे नगर स्थित खोले गए नए काउन्टर इंद्रा रसोई का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर एम नकाते ने बताया गरीबो व फेक्ट्री मजदूरों के लिए यह काउन्टर खोला गया है जो दोनो समय, व्यवस्थित बैठकर खाना खा सके कि इंद्रा रसोई में खाना खाने वालों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाई जा रही है। वहीं, साफ-सफाई भी सही पाई गई। इस दौरान कलेक्टर ने खाने की गुणवत्ता परखी, व आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वही कलेक्टर एम नकाते ने निशुल्क खाने वाले के लिए सहायता के तौर पर निजी रूप से आर्थिक मदद की, निरीक्षण के दौरान
इंदिरा रसोई में खाना खा रहे 4-5 बच्चों को खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली जिस पर बच्चों ने खाना सही बताया, व बच्चों से स्कूल में मिलने वाले कॉम्बो पैक की भी जानकारी ली जिस पर बच्चों ने निजी विद्यालय में पढ़ना बताया इस दौरान स्थानीय कॉलोनी कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी की समस्या को लेकर करवाया, जिस पर कलेक्टर एम नकाते ने समस्या से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया।