जिला कलेक्टर ने विधवा, वृद्धावस्था पेंशन व पालनहार योजना के लाभार्थियों से की मुलाकात, जाने दुख दर्द और वस्तु स्थिति का लिया जायजा
भीलवाडा,राजस्थान / बद्रीलाल माली
गुरलां । राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों की वस्तु स्थिति जानने जिला कलेक्टर बिना विश्राम किये रविवार को भी उप तहसील कारोई क्षेत्र की गुरलां ग्राम पंचायत के नरसिंहपूरा मजरे में पहुँचे। जहां कलेक्टर नकाते नें विभिन्न पेंशन लाभार्थियों के घर पहुँच उनसे रूबरू हो सवाल जवाब करते हुए उनके धरातल स्तर के हालात जाने ।
ग्राम पंचायत गुरलां के ग्राम विकास अधिकारी भैरु लाल धोबी ने बताया कि रविवार को जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते गुरलां ग्राम पंचायत के नरसिंहपूरा मजरे में पहुँचे । जहां नानी बाई कुमावत के घर पहुँच उनसे रूबरू होकर बातचीत करते हुए विधवा पेंशन के बारे में जाना । जहां नानी बाई नें उनकी विधवा पेंशन व उसकी पुत्री चँदा देवी को पालनहार योजना के तहत मिलने वाली राशि को समय पर प्राप्त होना बताया । इसके बाद नकाते दिव्यांगजन केली बाई कुमावत के निवास पर गए जहां मुख्यमंत्री वर्द्धजन पेंशन की मिलने वाली राशि की जानकारी भी जुटाई । यही उसकी पुत्री नंदू बाई ने भी विधवा पेंशन की राशि का समय पर लाभ मिलना बताया। इसके साथ ही साथ पात्र लाभार्थियों ने मुफ्त राशन एंव स्वास्थ्य लाभ हेतु इलाज का लाभ भी समय पर मिलने की जानकारी दी । इसके पश्चात जिला कलेक्टर शिवप्रकाश लहरी बाई व मोहन कुमावत के घर भी गए । जहां उनसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी जुटाकर उनके घरों के धरातल स्तर पर हालात जानकर वस्तु स्थिति का भी जायजा लिया । साथ ही साथ कलेक्टर नकाते ने राज्य सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं जिनमें मनरेगा, राशन, पेंशन व पालनहार के साथ ही बिजली एवं पानी की समय पर उपलब्धता मिल पा रही हैं या नही इसके लिए और लाभ की मिलने वाली राशि कौनसे बैंक से मिल रही हैं और वो बैंक पात्र लाभार्थियों के घर से कितना दूरी पर स्थित हैं जैसे अनेक बिंदुओं पर पात्र लोगो से वार्तालाप करते हुए उनसे विस्तृत जानकारी जुटाई । जहां ग्रामीणों ने समय पर सभी सुविधाओं का मिलना बताया ।
इस मौके पर जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को पहुँच कर विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों से उनके धरातलीय हाल जानकर वस्तु स्थिति की जानकारी जुटाई जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना से लाभार्थियों को स्वयं व उनके परिवार में बच्चो के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिल रही हैं साथ ही ये कल्याणकारी योजनाएं एवं इनसे मिलने वाले लाभ इन वर्गों के लिए अपने जीवन स्तर को समाज में ऊंचा उठाने में वरदान साबित हो रही हैं ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नकाते के साथ सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत के साथ ही नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर, पटवारी अभिषेक राठी और गुरलां कनिष्ठ लिपिक रामप्रसाद धोबी व पंचायत सहायक किशन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।