ऑटो पार्ट्स व दुपहिया वाहन रिपेयरिंग की दुकान में अचानक लगी आग में हजारों का सामान जला
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग (21 दिसंबर) ड़ीग कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर रविवार की रात्रि को ऑटो पार्ट्स व दुपहिया वाहन रिपेयरिंग की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिस पर पुलिस गश्ती दल ने पड़ोसियों की सहायता से काबू पाया । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार की रात्रि में करीब 10 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित ऑटो पार्ट्स ओर रिपेरिंग की दुकान में अचानक आग लगने से आग की लपटे निकलने लगी इस दौरान वहाँ होकर गुजर रहे पुलिस गश्ती दल ने तत्काल गोवर्धन गेट स्थित फायर स्टेशन पर जाकर संपर्क किया जहां उन्हें कोई कर्मचारी मोके पर नहीं मिला जिस पर पुलिस गश्ती दल ने पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझाई। वताया जाता है कि कस्बा के साद मोहल्ला निवासी चरन सिंह जाटव ने इस किराये की दुकान में दुपहिया वाहन की रिपेरिंग का काम करता हैं। जिसमें कुछ ऑटो पार्ट्स व पुरानी बाइकों की टंकियां रखी होने के साथ औजार आदि थे जो जलकर अनुपयोगी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है आग बुझने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।