कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान के लिए जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की महाबैठक
पहाड़ी भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) भरतपुर जिले के पहाड़ी उपखण्ड का मेंवात क्षेत्र कोरोना वेक्सीन मे पिछडा होने के कारण दो दिन के महाअभियान को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सरकारी कर्मीयो व जनप्रतिनिधी की बैठक ली है। जिला कलेक्टर ने मेडिकल विभाग में कोराना वेक्सीनेशन के समय अस्थाई लगाऐ कर्मी को स्थाई किए जाने व 26000 वेतन दिए जाने की घोषणा की उसके बाद कर्मचारियों द्वारा पूर्व में कोरोना वेक्सीनेशन में किए कार्य की सराहना करते हुए कहॉ की इस बार हमने सिर्फ 9-10 दिसम्बर को महाअभियान रखा हेै जिसमें सभी को मिली जिम्मेदारी के क्षेत्र के लोगो की समझाइस कर जिनको वैक्सीन नही लगी हो उनको समझाइस कर लगवानी हेै दूसरा जिनको एक लग गई है उनको दूसरी डोज लगवाने का कार्य पूर्ण करना है ताकि आमजन आने वाले नऐ कोराना के नऐ वेरिएन्ट से मुकाबला कर सके।
डोज लगने व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। यह हम सब जानते है। उन्होने कहॉ की राजस्थान मे भरतपुर के नगर कामा पहाड़ी ब्लाक में सबसे कम वैक्सीन होने पर चिन्ता जताई है।इसे पूरा करने के लिए सभी को कमर कसने का आग्रह किया है। इस मोके पर उपखण्डाधिकारी संजय गोयल, विकास अधिकारी देशवीर सिह, नायव तहसीलदार रमेशचंद वर्मा सहित मेडिकल विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मी सहित जनप्रतिनिधी मोजूद थे।