28 दिसम्बर को होंगे नारायणी धाम महासभा आम चुनाव
अलवर (राजस्थान/ महावीर सैन) अखिल भारतीय नारायणी धाम प्रबंध एवं विकास महासभा समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अशोक कुमार सैन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि महासभा के आम चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति अनुसार निर्वाचन की नवीन संशोधित दिनाक 12 अगस्त 2021 प्रस्तावित की गई थी। किन्तु उपखंड अधिकारी राजगढ़ के निर्देशानुसार राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक स्थगित किए गया था। 8 नवम्बर को नवीन गाइडलाइन जारी होने के पश्चात उपखंड अधिकारी राजगढ़ कार्यालय से चुनाव करवाने अनुमति प्राप्त हो चुकी है। 15 दिसम्बर 2021 साय 5 बजे तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन सदस्य बन सकते है व नवीन नामांकन दिनांक 21 दिसंबर को धाम पर प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भरे जाएंगे। फार्म वापसी का समय 3 बजे तक रहेगा। मतदान कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए 28 दिसम्बर 2021 को प्रात 8 से साय 4 बजे तक किया जाएगा।अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबंध एवं विकास महासभा के वर्तमान के सभी सदस्य/ मतदाताओं/ प्रत्याशियों को प्रेस नोट के माध्यम से सूचित किया जाता है कि 28 दिसम्बर को मतदान करे। मतदाता अपनी सदस्यता रसीद वह आधार कार्ड साथ लावे।