राज्य पुरस्कार शिविर में जिला कमिश्नर ने किया झंडारोहण
भीलवाड़ा/ बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 8 अक्टूबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर दिनांक 5. 10.21 से 9.10. 21 तक आयोजित हो रहे,राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में आज जिला कमिश्नर( रोवर) पयोद् जोशी ने झंडारोहण किया।तथा शिविरार्थियों से कहा कि आत्मविश्वास एवं मेहनत ही सफलता की सीढ़ी है,आप अवश्य सफल होंगे। शिविर संचालक एवं सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्थानीय संघ भीलवाड़ा के रजिस्टर्ड रूपों के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर की योग्यता अभिवृद्धि हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 55 तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड 8 निपुण रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं।इनके राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र पूर्ण कर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आज सी.ओ .स्काउट विनोद घारू ने शिविर का अवलोकन किया तथा कम समय में अच्छी संख्या में स्काउट गाइड को शिविर सम्मिलित कराने हेतु स्थानीय संघ भीलवाड़ा की सराहना की तथा स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार में सफलता प्राप्त करने हेतु गुर बताएं। शिविर में अशोक शर्मा ,हरीश पंवार स्काउटर संगीता व्यास, सरस्वती पारीक गाइडर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।