जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुरू, समस्याओं पर किया विचार मंथन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा अलवर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सरस्वती पूजन के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में शुरू हुआ। सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सी बी ई ओ किशनगढ़ बास ओमशंकर वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अनिल यादव व राजकुमार सोनी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हरसौली एंव अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दयालसिंह यादव द्वारा की गई ।
प्रदेश के अतिरिक्त महामंत्री प्रकाश यादव, प्रदेश उप सभा अध्यक्ष करण सिंह गुर्जर द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक व शिक्षा अधिकारी तथा अभिभावकों के समन्वय से कार्य किया जाए तो शिक्षण कार्य बेहतर हो सकता है साथ ही अनेक समस्याओं का निदान समय पर हो सकता है ।पूर्व डीईओ दयाल सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें ।
.सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन कर जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई उनमें पुरानी पेंशन लागू करना,स्थानांतरण नीति लागू करना, वेतन विसंगति दूर करना, छात्र हित में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरना तथा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखना आदि के पर प्रस्ताव पारित कर ज्ञापन तैयार किया गया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जले सिंह यादव जिला मंत्री अशोक कुमार जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, कुलदीप जोशी ,अर्जुन सिंह हरीश यादव, सुधीर यादव, अश्वनी कुमार तथा श्याम लाल प्रजापत व बिहारी सिंह बारेठ आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन परमानंद शर्मा ने किया।