जिला पटवार संघ अपनी माँगों को लेकर उतारा सड़कों पर, निकाली मूक रैली
अलवर,राजस्थान/ अमित खेड़ापति
अलवर :- राजस्थान पटवार संघ अलवर प्रांतीय महासमिति के आवाहन पर पटवार संघ की मांगों के लिए वेतन विसंगतियों 7, 14, 21, 28 चयनित वेतनमान व पदोन्नति पटवार संघ के साथ सरकार से हुए समझौते को लागू करने के लिए निर्णय अनुसार पटवार हक यात्रा के तहत सरकार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर 2020 को जिला मुख्यालय पर कंपनी बाग से मूक रैली को प्रारंभ किया गया जो मन्नी का बड़ व बस स्टैंड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक रैली पहुची ! मूक रैली को निकलते हुए पटवार संघ ने रास्ते में काले मास्क वितरित किए! उसके उपरांत जिला कलेक्टर को सीएम के नाम अपनी मांगो की लेकर ज्ञापन सौपा
मनोज कुमार मीणा (जिलाध्यक्ष राजस्थान पटवार संघ अलवर) ने बयाया कि - सरकार अगर पटवारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 9 जनवरी 2021 को सांवलियाजी (चित्तौड़गढ़) में प्रदेश महा समिति का आयोजन किया जाएगा जिसमें ठोस निर्णय लेते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी जिला मुख्यालय पर मौन रैली जिला कार्यकारिणी व समस्त उपशाखा अध्यक्षो जिले भर के पटवारीयों के साथ साथियों के नेतृत्व में निकाली गई जिले भर के पटवारीयों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर रैली में भाग लिया
पटवार संघ अलवर द्वारा निकली गई मूक रेली के तहत कोविड-19 की शर्तो की पालना की गई रैली मे जिला महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर गुर्जर ,उपाध्यक्ष नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मीना, जिला विधि मंत्री मनीष मीना, उपशाखा अध्यक्ष अरुण कुमार, दिनेश कुमार मीणा, गजेंद्र खंडेलवाल ,पदम राठौड़ ,राकेश कुमार, मगन सिंह, मुकेश कुमार, हाकम सिंह, ओमवीर यादव, शिवराज सिंह, उत्तम चौधरी, अशोक कुमार सहित जिले भर के पटवारी उपस्थित थे